My Kisan Dost
My Kisan Dost Banner
Menu
  • Home
  • Agri News
  • Agriculture Technology
    • Farming Technology
    • Farming Machinery
    • Jugaad Technology
  • Crops Information
    • Vegetable Farming
    • Fruits Farming
    • Medicinal Farming
    • Other Crops
  • Crops Protection
    • Organic Method
    • Chemical Method
  • pashu palan
  • Home Gardening
  • Tractors Info
  • Contact Us
Menu

Agricultural Subsidies ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Posted on March 23, 2017January 26, 2021 by Yash Jat

नमस्कार किसान दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Agricultural Subsidies के बारे में। 

Table of Contents

Agricultural Subsidies के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अनुदान / Agricultural Subsidies का मतलब हिंदी में अनुदान होता है। किसानों को खेती करने के लिए आवश्यक संसाधन एवं वस्तुओं  यंत्रो की खरीदी में सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक छूट अनुदान सहायता(subsidies) कहलाती है। कृषि कार्य के लिए ऑनलाइन सब्सिडी आवेदन कैसे करे ये जानने से पहले हम इससे जुड़े  महत्व पूर्ण विषय में चर्चा करेंगे।

  1. किसान सरकारी सब्सिडी क्यों ले इसका क्या फ़ायदा होगा?
  2. किसान सब्सिडी अनुदान के लिए किस विभाग में आवेदन करे?
  3. किसानों को सब्सिडी किन वस्तुओं पर मिल सकती है?
  4. Online आवेदन करने के लिए किसान को किन document कागज़ात की आवश्यकता होगी?
  5. घर बैठे सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

My Kisan Dost के पाठक इस पोस्ट को पूरी और लास्ट तक  ध्यान से पढ़े और सरकारी योजना का सही तरीके से लाभ ले पाए।

1 किसान सरकारी सब्सिडी Agricultural Subsidies क्यों ले इसका क्या फ़ायदा होगा? 

दोस्तों जैसा की हम सभी किसान जानते है की आज खेती करने में मुनाफ़े की तुलना में लागत कई ज्यादा आती है। आज खेती से जुड़े सभी तरह के यंत्र और संसाधन काफी ज्यादा कीमत के है, जैसे ट्रैक्टर, सीड ड्रिल, थ्रेशर, स्प्रिंकलर, ड्रिप आदि कई सारे उपकरण जो की किसान आसानी से नही ख़रीद पाते है और खरीदते भी है तो कर्ज लेना पड़ता है, चाहे बैंक से ले या साहूकार से।

दोस्तों आज के समय में हमे खेती को बिज़नेस की तरह करना पड़ेगा वर्ना हम ज्यादा लाभ खेती से नही ले पाएंगे। दोस्तों हर साल देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कृषि बजट बनाती है। ताकि किसान अधिक उन्नति और विकास कर सके लेकिन हम जानकारी के अभाव में सब्सिडी सरकारी अनुदान का लाभ नही ले पाते है और नुकसान उठाते है।

सब्सिडी से फ़ायदा- मान लो की हमें सिंचाई के लिए पाइप की आवश्यकता है जो की मार्केट में एक लाख रूपये की लागत के आ रहे है। आप थोड़ी मेहनत कर के जानकारी हासिल कर सब्सिडी में लाये और उन पर आपको 30% छूट सब्सिडी मिल जाये तो आपके 30,000 रूपये की बचत होगी। उन पैसों को आप अच्छे बीज खाद् या अन्य जगह लगाकर फ़ायदा ले सकते हो। इसलिए किसान दोस्तों हमें सरकारी सब्सिडी (agricultural subsidies) का सही और पूरा लाभ लेना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें –> प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना

2 किसान सब्सिडी अनुदान के लिए किस विभाग में आवेदन करे।

वैसे तो भारत में कृषि से जुड़े हुए कई सारे विभाग है। जो किसानों को अलग अलग तरीके से कई प्रकार की सब्सिडी उपलब्ध करवाते है। आज में आपको ऐसे ही तीन विभागों के बारे में बताएंगे  जिससे आपको अच्छा अनुदान मिल सकता है।

  1. कृषि विभाग
  2. कृषि अभियांत्रिकी विभाग
  3. उद्यानिकी विभाग

इन तीन विभाग के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानेंगे

3 किसानों को सब्सिडी किन वस्तुओं पर मिल सकती है।  

यहाँ में आपको आसानी से समझाने के लिए विभाग के अनुसार बता रहा हूँ

1 कृषि विभाग मे-

सिंचाई यंत्र जैसे
स्प्रिंकलर ,ड्रिप,पाइप लाइन,पंप सेट,रेनगन आदि ।

स्वचालित कृषि यंत्र जैसे
प्रोपेल्ड,रीपर,राउंड बेलर,हार्वेस्टर,फर्टिलाइजर,स्पेंडर न्यूमेटिक प्लांटर  आदि।

ट्रैक्टर चालित यंत्र जैसे
थ्रेशर,पेड़ी थ्रेशर,कल्टीवेटर,सीडड्रिल,एरोबलास्ट स्पेयर,डिस्क प्लाऊ,लेवेलर डिस्क हैरो,रीपर मूवर,पोटेटो प्लांटर आदि।

2 कृषि अभियांत्रिकी विभाग में-

रेज्ड बेड प्लांटर,मल्टीकाप प्लांटर,हैप्पी सीडर,रीपर कम बाइंडर,मेज थ्रेशर,जीरोटिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल आदि।

3 उद्यानिकी विभाग में-

औषधीय फसलो पर,प्याज़ भंडार ग्रह, फूलों की खेती के लिए,बाग़वानी फलो के बगीचों के लिए,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(M.I.S.)
मसाला फसलो के लिए,मधुमधुमक्खी पालन के लिए,सब्जियों की खेती के लिए और भी कई सारे एवं इन खेती से जुड़े यंत्र जैसे प्लास्टिक मल्च ड्रिप खाद् बीज आदि पर अनुदान (agricultural subsidies) उपलब्ध करवाते है

NOTE- ऊपर लिखी वस्तु यंत्र में परिवर्तन होता रहता है। ये राज्य में जिले के कोंटे और बजट के अनुसार पहले आओ पहले पाओ या उपलब्ध संख्या एवं अन्य किसी नियम के अनुसार उपलब्ध होते है।

यह भी पढ़ें –> मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के बारे में 

4 Online आवेदन करने के लिए किसान को किन documents की आवश्यकता होगी?

  1. लैपटॉप या कम्प्यूटर
  2. प्रिंटर स्कैनर
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो(केवल JPEG फाइल साइज 50KB से अधिक ना हो)
  4. फोटो आइ डी (आधार कार्ड /वोटर कार्ड इन्हें स्क्रीन कर PDF फ़ाइल में 700KB से अधिक साइज ना हो
  5. बैंक की पास बुक का पहला पेज ( को स्क्रीन कर ले PDF फाइल 700KB तक IFSC कोड साफ दिखाई दे
  6. खसरा दस्तावेज़ (स्क्रीन कर PDF  फाइल साइज 700KB तक
  7. जाती प्रमाण पत्र PDF फाइल साइड 700KB तक (केवल अनुसूचित जाती /अनुसूचित जन जाती के लिए

ऊपर दिए गए दस्तावेज़ की सही साइज को सेट कर अपने कंप्यूटर में सेव कर ले नीचे दिए गए तरीके को ध्यान पूर्वक समझे|

 

यह भी पढ़ें –> सरकार की कृषि विपणन  योजना की जानकरी 

5 घर बैठे सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र खोले उसमे गूगल सर्च इंजन में ये पाँच शब्द सर्च करे -MPFTS –
ये सर्च करने पर आपकी स्क्रीन पर MPFTS की वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in/ आ जाएगी आप उसे खोले उसके खुलने पर आपको मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम का  होम  पेज आपको दिखाई देगा पेज में हिंदी में लिखा हुआ दिखेगा नीचे साइड पर आवेदन के लिए यूज़र गाइड है आप उसे डाउनलोड कर के पड़ भी सकते है।

अब आपको वेबसाइट पर पंजीयन के लिए विभाग चुनने है नीचे तीन विभाग बताये गए है आप कृषि विभाग,कृषि अभियांत्रिकी या उधानिकी में से किसी भी विभाग को सेलेक्ट कर सकते हो|

में यहाँ आपको डेमो दिखाने के लिए कृषि विभाग को चुना है उसे सेलेक्ट करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पर दो ऑप्शन दिखाई देगे

Step1:

  1. नवीन पंजीयन के लिए क्लिक करे
  2. पंजीयन स्टेटस की जानकारी प्राप्त करे। यदि आपने पंजीयन करवा रखा हो तो आप पंजीयन संख्या डाल कर अपनी जानकारी देख सकते हो

यदि पंजीयन नही है तो आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा उसे आप भरे अच्छे से समझने के लिए आप नीचे फोटो देख सकते है कैसे भरना है।

डिविज़न भरे जैसे मैने उज्जैन भरा आप आपका जो भी हो वो भरे

agriculture subsidies
Online Avedan

Step2:

फॉर्म में आप अपने हिसाब से भरे जैसे मैने मेरे लिए भरा है।

  1. अपना ज़िला भरे
  2. अपना ब्लाक तहसील भरे
  3. आप किस आयटम पर सब्सिडी चाहते हो भरे जैसे सिंचाई या अन्य
  4. उसका सब आइटम भरे जैसे ड्रिप पाइप लाइन आदि
  5. आपका वर्ग भरे जैसे सामान्य/अनुसूचित जाती आदि जो भी हो
  6. अपना लिंग भरे महिला/पुरुष

सही सही जानकारी भरने के बाद अगले पृष्ठ के लिए क्लिक करे|

Step3:

अगले पेज पर आपको एक और फॉर्म भरना है उसमे आपको

  1. किसान का नाम
  2. पिता या पति का नाम
  3. अपने गाँव का नाम भरे
  4. फिर अपना पता भरे
  5. आपका मोबाईल NO डाले
  6. आपकी ईमेल भरे नही हो तो खाली छोड़ दे।
  7. अधिकृत जमीन बताये हेक्टेयर में
  8. कितनी जमीन पर सिंचाई होती है वो भरे हेक्टेयर में
  9. सिंचाई किस से होती है वो लिखें तालाब/कूवा आदि
  10. आपका बैंक किस श्रेणी का है उस पर टिक लगाए
  11. बैंक का नाम उसकी शाखा जहाँ बैंक हो वो और सही सही बैंक खाता संख्या भरे

पूरा फॉर्म चेक करने के बाद आप अगले पृष्ठ पर क्लिक करे।

subsidi for photo uplod
upload your document

Step4:

अब आपके सामने पेज पर दस्तावेज़ अपलोड करना है जो पहले अपनों ने स्क्रीन कर सेव कर रखे है|

  1. अपना फोटो अपलोड करे
  2. अपना आधार कार्ड या वोटर आई डी अपलोड करे
  3. बैंक पास बुक को अपलोड करे
  4. खसरा दस्तावेज़ अपलोड करे
  5. ये सब बताई गयी साइज में अपलोड कर ले फिर अगले पृष्ठ की और बड़े यदि आपने सही साइज में
  6. अपलोड नही किया तो आप आगे नही भर पाओगे
  7. अगले पृष्ठ पर आपके द्वारा भरी गयी जानकारी और फोटो आदि पूरा विवरण आ जायेगा उसे चेक कर
  8. समिट करे समिट करने के बाद आपको एक पंजीयन संख्या मिलेगी उसे आप संभाल कर कही लिख दे।
    और पंजीयन हुआ फॉर्म आपके सामने होगा उसका प्रिंट निकाल ले
agriculture online from
पंजीकृत फार्म

उस पंजीयन के प्रिंट और अपलोड किये हुए दस्तावेज़ को ले कर आप अपने जिले के सम्बन्धित विभाग में जमा करा दे ताकि जल्दी सत्यापित किया जा सके।

आपके दस्तावेज़ अधिकारियों द्वारा सत्यापित होने के बाद आपके मोबाईल पर SMS आयेगा उसके बाद आशय पत्र ले कर आप जो भी खरीदना है या जिस पर (agricultural subsidies) सब्सिडी दी गयी उनके पक्के बिल और अन्य आवश्यक जो भी विभाग के ज़िला ऑफिस में बताये हो उन्हें वेरिफिकेशन के दौरान अधिकारी को जमा करा दे पूर्ण जाँच होने के बाद सब्सिडी की रकम आपके द्वारा दिए गए बैंक में जमा हो जाएगी।

ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत ही आसान है क्यों की पूरा ऑनलाइन फार्म हिंदी में है।
यदि आपको फॉर्म में दिक्कत आयें तो आप m.p. online कियोस्क से भी भरवां सकते है वो कुछ नॉर्मल चार्ज लेगा।

Note:

दोस्तों ये जानकारी मध्यप्रदेश के किसान के हिसाब से बतायी गयी है अलग अलग राज्यों में अलग
वेबसाइट या प्रक्रिया के जरिये आप सब्सिडी का लाभ ले सकते है बेहतर जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग कृषि अभियांत्रिकी विभाग और उधानिकी विभाग के अधिकारी से संपर्क करे।

दोस्तों आपको Agricultural Subsidies की यह पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कॉमेंट कर जरूर बताएं हमारी जानकारी आप फेसबुक पर भी ले सकते है उसके लिए हमारा फेसबुक पेज और ग्रुप join  करे।

इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन से करे।
➦जय जवान ➥जय किसान ➥जय विज्ञान 

और अधिक क्रषि से जुडी जानकारी पाने के लिए My Kisan Dost Facebook पेज को लाइक करे।

Share the post

Yash Jat

5 thoughts on “Agricultural Subsidies ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?”

  1. Mr. Netrapal Singh says:
    May 18, 2017 at 7:09 am

    please contact me for alovera 9414287593

    Reply
  2. israfil says:
    October 27, 2017 at 3:21 pm

    very nice keep it up

    Reply
  3. my kisan dost says:
    October 27, 2017 at 3:56 pm

    Thanks bhai

    Reply
  4. Unknown says:
    February 25, 2018 at 7:48 am

    Sir ji hamari aloevera ki fasal ki patti ke upri bhag par brown colar ke spot aa gai hi sirji iska upchar batay please sir ji

    Reply
  5. नंदकिशोर कुशवाह नंदकिशोर says:
    July 25, 2020 at 8:22 am

    मुझको ट्रैक्टर अनुदान पर लेना है मेरा नाम नंदकिशोर कुशवाहा है ग्राम ककरहवा का रहने वाला बहुत दिनों से परेशान हूं

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please follow & like us :)

Like & Follow Us
fb-share-icon
Follow Us on Twitter
Follow Me
Subscribe Channel
Follow on Instagram

Recent Posts

  •   सरसों की खेती की पूरी जानकारी Sarson Ki Kheti

      सरसों की खेती की पूरी जानकारी Sarson Ki Kheti

    March 3, 2021
  • Ashwagandha Farming अश्वगंधा की खेती की जानकारी 

    Ashwagandha Farming अश्वगंधा की खेती की जानकारी 

    February 27, 2021
  • Alsi Ki Kheti अलसी की खेती की जानकारी

    Alsi Ki Kheti अलसी की खेती की जानकारी

    February 4, 2021
  • लहसुन की खेती Lehsun Ki Kheti

    लहसुन की खेती Lehsun Ki Kheti

    February 1, 2021
  • Top Tractor Companies In India

    Top Tractor Companies In India

    September 3, 2020
  • Nimbu Ki Kheti नींबू की खेती की पूरी जानकारी

    Nimbu Ki Kheti नींबू की खेती की पूरी जानकारी

    August 11, 2020

Categories

  • Agri News
  • Agriculture Technology
  • Crops Information
  • Crops Protection
  • Farming Machinery
  • Farming Technology
  • Fruits Farming
  • Home Gardening
  • Jugaad Technology
  • khad or beej
  • Medicinal Farming
  • Organic Method
  • Other Crops
  • pashu palan
  • Tractors Info
  • Uncategorized
  • Vegetable Farming

Subscribe For Newsletter

Loading

About Us

Welcome to my Agriculture Blog My Kisan Dost!!!

कृषि और किसानों से जुड़ी सभी तरह की जानकारी हिंदी में! यदि आप खेती किसानी और पशु पालन से जुड़े हुए है या फिर खेती किसान से related कोई भी जानकारी जैसे- नई फसल,पशु रोग उपचार,खाद् बीज,बाग़वानी,जैविक खेती,औषधीय खेती,खेती की नई तकनीक और किसान खबर या इनसे से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमसे सवाल पूछ सकते हैं।

इस Blog पर आप लोगो को हर उस विषय पर जानकरी दी जाएगी जो खेती से जुड़ी है ये कुछ विषय है जिनके बारे में में इस चैनल पर शेयर करता हूँ| * कृषि से जुड़ी खबरें * खेती में नई तकनीक * पशु पालन * बाग़वानी * फसल जानकारी

My Blog: https://www.mykisandost.com/ धन्यवाद् आपका मित्र यश जाट (My Kisan Dost)

Read More

Quick Links

  • Privacy Policy

Follow us

© 2020 MyKisanDost. All rights reserved.