![]() |
अच्छी नस्ल के पशु कहा से खरीदे। |
1 भारतीय नस्ल की अच्छी गाय कहा मिलेगी ?
2 गिर नस्ल की गाय कहा मिल सकती है ?
3 डेयरी के लिए दुधारू पशु कहा से खरीदे ?
आज की इस पोस्ट में में कोशिस करुँगा की आपके सवालों के जबाब आपको मिल जाये यदि और भी कुछ आपके सवाल हो तो हमें commnet में जरूर पूछे।
भारतीय गाय में 30 प्रकार की नस्ल पायी जाती है। यहाँ पढ़े।बहुत सारी नस्लों की गाये विलुप्त होती जा रही है। और उनकी संख्या भी लगातार घटती जा रही है। और जो बची हुई है। वो भी अशुद्ध नस्ले बनती जा रही है। क्यों की उनके हिट पर आने वाले समय पर उसी नस्ल के सांड का नही मिल पाना या अन्य तरीके से उन्हें गर्भ धारण करवाना आदि कई कारण से भारतीय नस्ल की गाय की संख्या कम होती जा रही है।
अच्छी नस्ल की भारतीय गाय कहा कहा से ख़रीदे ?
सबसे पहले तो हमें जिस नस्ल की गाय चाहिए उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक होता है। उसका वजन रंग शरीर खान पान दूध शारीरिक संरचना उसकी उत्पत्ति का स्थान आदि।क्यों की आज कल पशुओं का व्यापार करने वाले लोग किसी भी नस्ल को कुछ भी बता कर बेचने में माहिर होते है। पशु की नस्ल की जानकारी के लिए आप अपने पशु पालन विभाग के अधिकारियों से या विरिष्ट पशु चिकित्सक से उसके रूप रंग आकर की जानकारी ज़रुर ले ले इसके अलावा आप inter net के माध्यम से या अन्य तरीके से जानकारी लेने के बाद ही पशु खरीदने जाए। अच्छी नस्ल के पशु कहा से ख़रीदे उसके लिए हम इन विकल्प का उपयोग कर सकते है।
1 पशु हाट पशु मेले:-
आप अगर पशु जैसे गाय बेल बकरी भैस आदि खरीदना चाहते है। तो पहले अपने क्षेत्र के पशु हाट में तलाश करे अगर आपको जिस तरह की नस्ल का पशु चाहिए वो उस हाट में मिल जाता है। तो अच्छा है क्यों की परिचित से पशु खरीदने पर आपको धोखे की सम्भावना कम हो जाती है। इनके अलावा आप भारत में कई बड़े बड़े पशु मेलों का आयोजन होता है। वहां भी आपको अच्छी नस्ल के और दुधारू पशु मिल सकते है। में यहाँ पर उन मुख्य मेलों के बारे में sort में बता देता हु।
बिहार के सोनपुर पशु मेला
यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। जिसमे बहुत सारी नस्ल के पशु आते है इस मेले का आयोजन बहुत बड़े पैमाने पर होता है
मेला- नवम्बर दिसम्बर माह में लगता है।
राजस्थान का पुष्कर पशु मेला
अजमेर के पास पुष्कर में राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है। जिसमे दूर दारज के राज्यों के लोग पशु खरीदने बेचने आते है। यहाँ पर भी आपको अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध हो जाते है। गिर गाय भी यहाँ मिल जाती है।
मेला-कार्तिक की पूर्णिमा को यह मेला लगता है।
नागौर का पशु मेला
राजस्थान के नागौर में लगता है यहाँ भी बहुत से राज्यों के व्यापारी पशु खरीदने बेचने आते है।
मेला-जनवरी फरवरी माह में लगता है।
कोलायत पशु मेला
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है।इसका आयोजन दिसम्बर माह में किया जाता है।
नागपुर का पशु मेला
यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है। यहाँ अक्सर बहुत से मेले लगते रहते है इस मेले का आयोजन जनवरी फरवरी में होता है।
आगरा का पशु मेला
आगरा के पास बटेश्वर शहर में ये मेला कार्तिक माह में लगता है।
झालावाड़ पशु मेला
इस मेले का आयोजन झालावाड़ के पास झालापाटन में किया जाता है इस मेले में गाय बेल भैस ऊँट की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है इसका आयोजन कार्तिक माह में किया जाता है।
साहिवाल जाती की गाये प्राय पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली मध्यप्रदेश में पायी जाती है।आप इन्हें अम्रतसर,जालंधर,हिसार,गुरदासपुर,करनाल,कपूरथला,फिरोजपुर,अन्होरदुर्ग(mp)लखनव,मेरठ,बिहार पश्चिम बंगाल के पशु हाट पशु मेलों से ख़रीद सकते है।
2 पशु विक्रय केंद्र
भारत में इसी कई बड़ी गो शालाए है जहा अच्छी नस्ल की गाय और अन्य पशु वहा आपको उपलब्ध हो जायेगे
3 khuran dary form hariyana
इसी कई सारी diary farming side पर भी आप तलाश कर सकते है।
आप गिर गाय खरीदने के लिए गुजरात की गो शाला में सम्पर्क कर सकते है
2 aravli gir cow3 khuran dary form hariyana
इसी कई सारी diary farming side पर भी आप तलाश कर सकते है।
3 online गाय खरीदने बेचने के लिए
अच्छी नस्ल के दुधारू पशु की खरीदी बिक्री के लिए अभी भारत सरकार ने भी इस और कदम बढ़ाया है। कृषि मंत्री श्री राधा मोहन जी ने ई पशु हाट पोर्टल की शुरुआत करी है। इस नई webside www.epashuhaat.gov.in के जरिये विभिन्न नस्ल की गाय भैस और उनके भूण आदि प्राप्त किये जा सकते है।इस webside पर किसानों को ऑनलाइन सौदे करने और पशु को उनके घर तक पहुचाने की सुविधा है। अभी यह webside अँग्रेजी में है जल्द ही इसे हिंदी और अन्य भाषाओं में भी देख सकेंगे।इस पोर्टल के जरिये सरकार का उद्देश्य एक अधिकृत online pashu haat बनाना है। ताकि पशुपालकों को रोग मुक्त अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध हो सके इस webside पर जाने के लिए नीचे लिंक को open करे।
ऑनलाइन पशु गाय भैस की जानकारी देखना या खरीदना चाहते हो तो india mart,Olx, Quikr पर भी आपको मिल जाएगी
india mart online cow ये link खोल कर देख सकते है।
online गाय भैस खरीदने बेचने के लिए आप
OLX पर भी ये लिंक open करे।
Quikr pr बेचने और खरीदने के लिए।
online गाय भैस खरीदने बेचने के लिए आप
OLX पर भी ये लिंक open करे।
Quikr pr बेचने और खरीदने के लिए।
अन्य स्रोत
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दो अच्छे पशु हाट लगते है।धुन्धडका- रविवार के दिन हर सप्ताह
जाहडा-सोमवार के दिन हर सप्ताह
इनके अलावा आप हरियाणा पंजाब के कई सारे डेयरी फार्म पर भी आपको अच्छी नस्ल की गाय भैस मिल जाएगी
पंजाब राज्य में खरड कुराली शहर के पास एक शाहपुरा गाँव है। जहाँ पर खालसा डेयरी फार्म पर भी आपको अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध हो जाते है।इन डेयरी फर्मो में अच्छी नस्ल के पशु तैयार किये जाते है। इनके अलावा यदि आपके पास भी कोई अच्छा विकल्प हो तो हमें comment में ज़रुर लिखे ताकि बाकी किसान भाइयों को भी उसका लाभ मिल सके।
हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारा fb ग्रुप my kisan dost और हमारा फेसबुक पेज
34 comments
Write commentsDoodh deyri ke liye
Replyमुझे धारीवाल या गिर गाय पालना है,पर दूध की बिक्री की चिंता मुझे ज्यादा होती है । कोई उपाय बताओ । मेरा संपर्क सूत्र :9905331007
Replyसर
Replyमै रोजगार के रूप में पशुपालन करना चाहता हु आप उपयुक्त सलाह दीजिये
बहुत अच्छा है आप पहले पूरा अनुभव ले कर सुरुवात करे। आपके शेत्र में मार्किट और कोनसी नस्ल उचित है आदि पर भी ध्यान दे कर सुरवात करे
Replyharyana panipat me 50 cow ki hf nasal ke dairy krna chhata hu.pure dairy farm ke kya costing rahege.plz share email:[email protected]
Replyप्रिय मित्र आपका सवाल काफी अच्छा है पर इसमें कई सारी चीजो का ध्यान रखना पडता है उसके बाद ही हम आकड़ा लगा सकते है जेसे पशु के रहने की जगह खुद की है या खरीदना पड़ेगी। उनके चारे की क्या व्यवस्ता है खुद का खेत है या सब कुछ लाना पड़ेगा उनके पिने के पानी और चरने की जगह और भी बहुत कुछ बातो का ध्यान रख कर प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है इसलीये आप पहले इन सब बातो की लिस्ट बानाए और फिर प्रोजेक्ट तेयार करे प्रोजेक्ट तयार करने में आप पशु अधिकारी और c.a की सहयता ले सकते है पूरा प्रोजेक्ट बनाने के बाद आप लोन के लिए भी apple कर सकते है
ReplyYash ji aapne jis government website k baare me btaya hai.kya ispar pashu kharedte samay dhokha dhadi bhi hoti hai or hume online kaise pta chalega ki jis gay ya bhains ko hum khareedna chahte hai wo kitna doodh deti hai or swasth hai ya nhi.........plz tell us
Replyसबसे पहले तो आप webside पर विजिट कर समजे उस पर सभी बाते लिखी है और अभी तक तो मेरे सज्ञान में धोखे वाला मामला नही आया है
ReplySir mai chhattisgarh ka rahane wala hu mai dairy nasla ki sahiwal gaay kharidna chahata hu lekin kaha se kharidu meri help kijiye
Replyगीर गाय यह भारत देश की सबसे प्रसिद्ध गाय मानी जाती है. यह गीर गाय गुजरात राज्य के गीर वन क्षेत्र तथा महाराष्ट्र और राजस्थान के आस पास के जिलों में पाई जाती है. यह गाय अच्छी दूध उत्पादकता के लिए प्रसिद्ध है.
Replyमेरे पास गांव करीब 2 हेक्टेअर रोड साइट
Replyमे कृषि योग्य भूमि है जिसमें गोपालन ब्यवसाय करना चाहता हूँ मेरे पास जमापूँजी
करीब 10 लाख है शेष ब्यवस्था के लिऐ ऋण आदि के बारे में बताऐं ।
कहाँ और कैसे मिलेगी अनुमानित कीमत के
Replyबारे में बताऐं ।
Yash ji, Kya Gir Cow Bihar ke environment me success hai
Replyसर आप अपने जिले के मुख्य पशु अधिकारी से मिले फिर पूरा प्रोजक्ट बनाये और नाबार्ड में अपने नजदीकी बैंक से ऋण के लिए आवेदन करे ।
ReplyHello sir kya chhindwara dist. M koi cow milegi ya aap add. De sakte ho
Replyसर,
Replyमें राजस्थान में भीलवाडा जिले के मानपुरा ग्राम में रहता हु !
में जर्सी गाय का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता हु !
तो मुझे कितनी गाये लानी चाहिये और कहा से व कोनसी नस्ल की लानी चाहिये!
Aap e pashu hat portal se kharid sakte ho or gay utni hi lo jinka aap sahi se vyvsta kr sako bajat ka dyaan rakh kr
Replyसर अगर सब कुछ खरीदना पड़े और जमीन भी लीज पर लेकर डेयरी फार्मिग में मुनाफा लिया जा सकता है?
ReplyMai ye janna chahta hu ki sbse zyada dudh kaun si bhais deti haiaur kitna deti hai aur uski qeemat kya hoti hai approx plz do rply
Replyबहुत ही अच्छा जानकारी। धन्यवाद दोस्त।
ReplyAapki marketing pr nirbhar karta hai
ReplySurtibor murha 80k+
ReplyThanks bhai
ReplyThanks bhai
Replyसर मै गाय पालन करना चाहता मगर सर मै गाय कहा से लू कृपया बताये
Replyसर मै गाय पालन करना चाहता मगर सर मै गाय कहा से लू कृपया बताये
Replyऊपर पोस्ट में वो ही सारी जानकारी लिखी है। और आप ई पशु हाट पोर्टल पर भी देख सकते है
Replyहमारे भीलवाड़ा में मई जून माहीने में तापमान 48-49 डिग्री पर पहुच जाता है ।। ऐसे तापमान में जर्सी ओर होलिस्टन में कोनसी नस्ल उत्तम रहेगी ।।
Replyभीलवाड़ा में जून जुलाई महीने में तापमान 45-50 डिग्री तक पहुच जाता हूं ऐसे में जर्सी या होलिस्टन दोनों में से कोनसी नस्ल गर्भाधान आसानी से कर पाएगी ???
Replyसर में कुछ बाते जानना चाहता हु
Replyसभी प्रश्न जर्सी या होलिस्टन नस्ल के आधार पर है।।
यदि 5 गाय से डेयरी उद्योग प्रारम्भ करे ओर हरा चारा स्वयम उगाए तो
1) एक गाय पर अनुमानित प्रतिदिन कितना खर्च आता है
2) उत्पादित दूध को सीधा सरस डेयरी को बेचा जाए तो अनुमानित मूल्य
3) अधिक तापमान सहन करने की क्षमता किसमें होती है (45-50डिग्री तक)
Me dairi ka bussines karna chahta hun mere pas 6bigh jameen hai me achchi nasal ki gir cow kharidna chahta hun
Replyme sirohi rajasthan se hun garmi me temp 45' tak jata hai pani thoda namkin wala hai
me kya karu muje achche se jankari kaha mil sakti hai sarkar ki shayta kaise mil sakti hai q ki muje loan bhi lena padega
please madad kare or muje sahi rasta bataye
Sabse pahle aap apne jile ke pashu chikitsa adhikari ke pas jaye or waha pr sutebal hone wali gyo ki jankari le fir ek pura project banaye uske bad local benk me jaye jo nabard se anumodit ho waha se lone ke liye apply kre. Or koi sawal ho to jarur puche
Replysir
Replymujhe ek cow sell karni h please contact me my number 7219908836
Sir mere pas jarsi gay h jiski delivery ko 7-8 din ho chuke h abhi wo 12 kg dudh de rahi h jyada dudh lene k liye koi desi nuskha btaiye
Replyपोस्ट के बारे में अपनी राय और comment यहाँ करे।